Thu. Sep 19th, 2024

राम मंदिर भूमि पूजन पर हिंदुओं को बधाई देने वाली क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को रेप और जान से मारने की धमकी

एजेंसी:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पर हिंदू समाज को बधाई देने पर उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी दी जा रही है। हसीन जहां इस आशय की शिकायत कोलकाता साइबर सेल में की है। साथ ही हसीन जहां ने अब अपनी सुरक्षा के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी हो कि गत 5 अगस्त को हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की बधाई दी थी। धमकियों के बाद अब हसीन जहां ने कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय लाल बाजार में भी रविवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
हसीन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पांच अगस्त को जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन हुआ तो मैंने देश के समस्त हिंदू समाज को मुबारकबाद दी, क्योंकि हिंदू समाज भी हम मुस्लिम समाज के त्योहारों पर हमें बधाई देता है। लेकिन कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने मुझे गालियां, जान से मारने और यहां तक की दुष्कर्म करने जैसी धमकियां मिल रही है।
हसीन ने लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध है कि प्रशासन को इस मामले पर संज्ञान लेने का आदेश दें।हसीन जहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्टर शेयर किया, उस पर भगवान राम और राम मंदिर का फोटो बना हुआ है। उन्होंने कैप्शन में कई तरह के इमोजी का उपयोग किया है। उन्होंने लिखा, श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की सभी को मुबारकबाद और सब देशवासियों को मिलजुलकर भाईचारे के संकल्प के साथ देश को विश्व शक्ति बनाना है।

Related Post