सरायकेला : राष्ट्रीय आपदा कोरोना के इस संकट काल में रक्त की कमी है, ऐसे में उद्गम संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर सैकड़ों यूनिट रक्त संग्रह करना सराहनीय पहल है और उद्गम संस्था के रक्तदाता इस संकट काल में मां भारती के सच्चे सपूत बने हैं , यह बातें राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर अटल पार्क में आयोजित उद्गम संस्था के रक्तदान शिविर में शिरकत करने के मौके पर कही।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gjkxV4-C9tc[/embedyt]
सामाजिक संस्था उद्गम द्वारा रविवार को आदित्यपुर नगर निगम के अटल पार्क में द्वितीय वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था , जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे , इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्गम संस्था के संरक्षक और आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह के प्रति आभार जताया और कहा कि संकट के इस काल में जहां पूरे राज्य में रक्त की कमी देखी जा रही है , ऐसे में संस्था ने जरूरतमंदों को जो रक्त उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है , वह काबिले तारीफ है , मंत्री बन्ना गुप्ता ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए, सरकार की ओर से इनके प्रति आभार भी जताया।
सरायकेला जिले में भी स्थापित हो ब्लड बैंक
सामाजिक संस्था उद्गम के संरक्षक और नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता समेत सरकार से मांग रखी है कि कोल्हान क्षेत्र में केवल जमशेदपुर शहर में ही दो ब्लड बैंक होने के कारण पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला – खरसावां जिले के लोगों को रक्त उपलब्ध होने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , ऐसे में सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिले को देखते हुए एक अन्य ब्लड बैंक की स्थापना होनी चाहिए, वही जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी मंत्री और सरकार से जिले में ब्लड बैंक स्थापित किए जाने की मांग रखी .