Sat. Jul 27th, 2024

झारखंड वीर शहीद महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस-video

सरायकेला/राजनगर:राजनगर में आदिवासी जाहेर दिशोम गढ़ विकास समिति और आदिवासी सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वधान में आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।जिसमे वीर शहीद आदिवासी महापुरुषों को नमन करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की गई।वहीं राजनगर के सिधु कान्हु चौक,बाबा तिलका माझी चौक,त था पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक में इन महापुरुषों की मूर्ति पर पारम्परिक तरीके से माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की । वहीं इस मौके पर आदिवासी जाहेर दिशोम गढ़ विकास समिति के बीजू बास्के,विशु हेम्ब्रम, धानु टुडु,मुनिराम हेम्ब्रम, कल्याण हांसदा,भीम मार्डी,सूतिलाल हांसदा,रायसेन मार्डी,सिद्लाल टुडु त था आदिवासी सुरक्षा परिषद के रमेश हांसदा,दिनेश हांसदा,जयराम मुर्मू,ठाकुरा मुर्मू,मुनिराम हेम्ब्रम, कालीचरण हांसदा, आदि सदस्य गण मौजूद थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_Bf52wakLR0[/embedyt]वहीं इस मौके पर रमेश हांसदा ने कहा कि आदिवासी समुदाय एक जुट होकर केंद्र और राज्य सरकार से आदिवासी धर्म कोड की मांग करते है।इस मौके पर विशु हेम्ब्रम ने भी कहा आज पूरे विश्व के आदिवासी चाहे वे किसी भी दल के सदस्य हों सब एकजुट होकर केंद्र व राज्य सरकार से आदिवासी सरना धर्म कोड की मांग करते है।

Related Post