Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, एक ही परिवार के 2 लोगों का घटनास्थल पर ही मौत

फोटो , घटनास्थल पर देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़।
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगडा ग्राम के पास सोमवार की देर शाम टेंपो अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक ही परिवार के 2 लोग की   घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार
यह परिवार बालूमाथ से आरा घर पूजी मे जा रहा था, उसी दौरान सेरेगड़ा के नजदीक स्कूल के पास बने ब्रेकर में ब्रेक लगाने से टैंपू अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो पलट जाने से टैंपू के नीचे मनी देवी (50 वर्ष) पति गोविंद साहू रोशन साव (4 वर्ष )पिता संजय साव दब गए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य ड्राइवर सहित दो लोग विपरीत दिशा में गिरे जिन्हें  मामूली चोट आई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं बाकी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बता दें कि मृतक दादी और पोता थे जो नगड़ा ग्राम के रहने वाले हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Post