भाजपा नेता व पैक्स अध्यक्ष को बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना

0
423
फोटो घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करती पुलिस।
बिहार:बिहार के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला में बाइक सवार अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता व पैक्‍स अध्‍यक्ष कविंद यादव की उनके घर में घुसकर गोलियों से भून डाला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।मृतक दानापुर की बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के रिश्‍तेदार भी थे। घटना का कारण पता नहीं चला है।
खबरों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पटना पश्चिम के सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने घटना-स्‍थल की जांच की है। हत्‍या के कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हैं। अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।