Thu. Sep 19th, 2024

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेनेटिज़ेशन का काम कराया गया।  

जमशेदपुर /परसुडीह: बढाती  हुईं कोरोना संक्रमण समस्या को देखते हुए इसे फैलने से रोकने के लिए परसुडीह,प्रमोद नगर , हुलुदबनी विभिन्न क्षेत्र में पूर्व जिला परिषद सह समाजसेवी श्री सपन मजूमदार जी के द्वारा क्षेत्र में सेनेटाइज करवाया गया एवं आगे भी करवाया जाएगा ।
मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता देवजीत मुखर्जी, झामुमो के प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नाहा  संटू कर्मकार एवं सुभाष दास मौजूद थे।

Related Post