Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

ठेका मजदूरों को 26 दिन काम देने एवं लीज क्वार्टरों का किराया 50 प्रतिशत बोझ कम करने की मांग

फोटो: एचसीएल/आईसीसी कंपनी के एजीएम को आवेदन सौंपते राजू कर्मकार

घाटशिला :हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के ठेका मजदूरों 26 दिनों का रोजगार देने एवं लीज पर दिए गए क्वार्टरों का 50 प्रतिशत बोझ कम करने को आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह पूर्व जिला पार्षद राजु कर्मकार ने शनिवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग के एजीएम संजय शिवदर्शी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में लिखा गया है कि आईसीसी कंपनी प्रबंधन की ओर से एक साथ 3 महीनों का किराए भुगतान का नोटिस दिया गया है एवं ठेका मजदूरों को 26 दिनों के बजाय 12 दिन ही काम दिए जा रहा है जो अमानवीय एवं संवेदनशीलता का प्रदर्शन है । लॉकडाउन के दौरान कंपनी के कर्मचारियों एवं लीज पर क्वार्टर लेकर रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामनाा करना पड़ रहा है ।

Related Post