Thu. Nov 21st, 2024
वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम है. ऐसे में फ्रंटलाइन में काम करने वाले कोरोना वारियर्स भी इस संक्रमण से अछूता नहीं है. सोमवार को साकची स्थित एसएसपी कार्यालय दो दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है.
 ज़िले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने पूरी तरह से प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं. संख्या में वृद्धि ना हो इसे लेकर लगातार जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी सर्विलांस टीम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं. पिछले एक  सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की और उनके संपर्क में आए लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिसे देखते हुए सोमवार को एसएसपी कार्यालय बंद कर दिया गया है. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यालय में पुलिसकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण एहतियात के तौर पर कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है. कार्यालय 21 जुलाई तक बंद रहेगा. इस दौरान आम जन अपनी अपनी शिकायत कार्यालय के बाहर रखे शिकायत पेटी में आवेदन पत्र डाल सकते है. शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता अपनी मोबाइल नंबर लिखें जिसकी सहायता से  वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी आम जनों  से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Related Post