Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

सरायकेला खरसावां:सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने कल गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन को गिरफ्तार किया था,  जिसे आज जिला पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया हैं, लंबे समय से सरायकेला जिला समेत कोल्हान के क्षेत्र में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में शामिल ड्रग डीलर  डॉली के गिरफ्तारी को जिला पुलिस एक बड़े कामयाबी के रूप में भी देख रही है।

सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर डॉली उर्फ़ बॉबी परवीन पर जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध ब्राउन शुगर बिक्री को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत 9 मामले दर्ज हैं , इधर डॉली परवीन और गिरोह द्वारा लगातार कोल्हान समेत पड़ोसी राज्य उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी ब्राउन शुगर की डीलिंग की जाती थी. कोल्हान क्षेत्र में ड्रग पेडलर डॉली ब्राउन शुगर के अवैध धंधे का संचालन कर रही थी, इसके बाद पुलिस को इसकी की तलाश थी  ,लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देकर बड़े ही आसानी से ब्राउन शुगर का गिरोह संचालित कर रही थी.

Related Post