सरायकेला:साहिबगंज में 27 जून को अपराधियों के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के दौरान शहीद हुए सरायकेला के एएसआई चंद्राय सोरेन को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई, शहीद के पैतृक गांव छोटा दावना में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में 8 वर्षीय बेटे विवेक सोरेन ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी
इस मौके पर राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन समेत जिला पुलिस द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. इधर शहीद के गांव छोटा दावना में जिला पुलिस द्वारा शहीद को अंतिम सलामी दी गई, जिसके बाद पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गई और सभी ने वीर शहीद चंद्राय सोरेन अमर रहे के नारे लगाएं, इधर राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने शहीद के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी और सरकार इस घटना के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करती है, वहीं जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने शहीद को नमन करते हुए कहा कि किसी भी शहीद की शहादत बेकार नहीं जाती उससे अन्य लोगों को सीख मिलती है, ऐसा ही संदेश शहीद चंद्राय सोरेन ने आज अपने शहादत के बाद दिया है जो वर्षों वर्षों तक याद रखा जाएगा.