बेहरमी से युवक की पिटाई

0
596

जमशेदपुर / आदित्यपुर :मामूली विवाद को लेकर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के  बंटी सिंह नामक एक युवक को कुछ युवकों ने बेहरमी से पिटाई कर दी।   जहाँ युवक के सिर फट गया और पीठ के कई जगह पर चोट का निशान देखा गया ।

पीड़ित युवक बंटी सिंह ने बतया  की गोलू गुप्ता ,दीपक प्रसाद,आदि अन्य युवकों ने फाइवर से उसे  बहुत पिटा।
 चार दिन पहले उसके भाई  के साथ झगड़ा हुआ था,और थाने  में जाकर  कॉम्परमाइज भी हुआ था मामूली विबाद हुआ था हमारे भाई के साथ।    अकेला पाकर  आज बुरी तरह फाइवर से पीटा और जान से मारने का धमकी भी दी ।
  बतया जाता है की युवक कोलकाता का रहने वाला है।और यहाँ अपने रिश्तेदार के  यहाँ धूमने आया था।