जमशेदपुर
जमशेदपुर परसुडीह थाना अन्तर्गत सरजमदा गुरुद्वारा रोड के रहने वाली लक्ष्मी पात्रो नामक एक महिला को दीपक महतो नामक एक युवक ने मारकर किया घायल, वहीं महिला ने परसुडीह थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पहुंची, महिला की सिर पर लगा गंभीर चोट ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=R8hrfg6Zo3w[/embedyt]
वहीं पीड़ित महिला लक्ष्मी पात्रो और भाई सिंटू पात्रो ने बताया कि बिना कारण के ही दीपक महतो नामक एक युवक कुल्हाड़ी लेकर मारने आया था और शराब के नशे में था,और हमला कर दिया, आरोपी के ऊपर करवाई होना चाहिए हमलोगों ने थाना में दीपक महतो के खिलाफ शिकायत दर्ज किये हैं ।