Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

साहिबगंज के बड़हरवा में चला AISMJWA का सदस्यता अभियान

साहिबगंज

साहिबगंज में आज AISM के सदस्यता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई.बैठक को प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह के द्वारा वर्चुएल तरीके से संबोधित करते हुए AISMJWA के कार्यशैली को लेकर प्रकाश डाला गया.श्री सिहं ने बताया कि पत्रकारहितों की रक्षा के लिए AISM देश और प्रदेश में किस तरह क्रियाशील है.इसके बाद बैठक में उपस्थित सदस्यों ने AISM की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही साथ बैठक में जिला कमिटी के गठन पर भी जोर डाला गया है.प्रदेश अध्यक्ष ने साहिबगंज में सदस्यता अभियान के बाद जल्द ही जिला में बैठक कर शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष और महासचिव की घोषणा करने का आश्वासन दिया है.

Related Post