Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

समस्या:-झामुमो ने पिडीत परिवार की सुनी समस्या

घाटशिला:-

झामुमो के सदस्यों ने सोमवार को मऊभंडार में पीड़ित परिवारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना । गौरतलब यह है कि पिछले कई दिनों से आईसीसी कंपनी प्रबंधन के द्वारा कई क्वार्टरों के बिजली पानी को विच्छेद कर दिया गया है। बिजली पानी समायोजन को कटने के पश्चात पीड़ित परिवारों के द्वारा विधायक रामदास सोरेन को सूचना दी । उसके बाद विधायक ने झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश भगत को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। उसके बाद जगदीश भक्त ने पीड़ित परिवारों के साथ वार्तालाप कर संपूर्ण समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया । बैठक में पीड़ित परिवारों को संबोधित करते हुए जगदीश भकत ने कहा की आपदा का समय किसी भी परिवारों को पानी एवं बिजली से वंचित करना मौलिक अधिकार का हनन है, साथ ही बिजली से पीड़ित परिवारों को लाभ नहीं देना उचित नहीं है । इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी की प्रतिवेदन विधायक रामदास सोरेन को भेजा जाएगा। एवं झामुमो के जिला संगठन सचिव श्री भक्त ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त दिया कि विधानसभा आहूत है इसके पश्चात विधायक स्वयं प्रबंधन से बात कर समस्या का निराकरण करेंगे। मौके पर नगर अध्यक्ष विकास मजमुदार, अंपा हेंब्रोम ,सुकलाल हांसदा ,मोहम्मद फारुख सिद्दीकी, नीलकमल महतो, मृत्युंजय यादव समेत पीड़ित परिवारों के कई सदस्य मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post