घाटशिला:-हिंदी दिवस के मौके पर जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स में डिग्री विभाग एवं बीएड विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को हिंदी दिवस का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने हिंदी विषय की समृद्धि और हिंदी विषय से संबंधित साहित्य और साहित्यकारों के बारे में विचार विमर्श करते हुए जानकारी प्राप्त की । विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करते हुए कविता पाठ भी किया ।
हिंदी क्विज प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
इस मौके पर हिंदी क्विज का प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत मुहावरों से संबंधित प्रश्न पूछे गए और प्रसिद्ध पुस्तकों और उसके लेखकों के नाम भी पूछे गए । कार्यक्रम की समन्वयका एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर ने बच्चों को हिंदी भाषा से जुड़े हुए रोजगार के अवसर और हिंदी भाषा से तकनीक के जुड़ाव के विषय में जानकारी भी दी। महाविद्यालय के सचिव डॉ यामिनी कांत महतो ने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि हिंदी मानवीय संवेदनाओं की सुरक्षा करती है इसलिए इस भाषा की सुरक्षा करना हर मनुष्य का नैतिक दायित्व है ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर जीतिका , विभागाध्यक्षा डॉ मौसमी महतो ,प्रोफेसर रंजना आनंद, प्रोफेसर सुशांति कुमारी, प्रोफेसर सुशीला , प्रोफेसर कविता धारा, विवेक कुइला, स्वाति गुप्ता और विनीता टुडू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। छात्रा फुलोरमा पॉल ने कार्यक्रम का संचालन किया और छात्रा नंदिता भगत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
घाटशिला कमलेश सिंह