Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

आजसू नेता हरे लाल महतो का अभियुक्त अवैध जिलेटिन स्प्लायर्स बासुदेव महतो से संबंध , लगा राजनीति भविष्य दांव में

चांडिल ईचागढ़ विधान सभा के स्थानीय लाल भावी जन प्रतिनिधि हरे लाल महतो का अवैध विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन सप्लायर्स अभियुक्त वासुदेव महतो से जुड़े तार, क्या होंगा माटी के लाल का ?

*कौन है बासु देव महतो* – नीमडीह थाना अंतर्गत गांव गुंडा ,टोला डिटांड निवासी बासु देव महतो द्वारा नीमडीह पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में आजसू पार्टी केद्रीय महासचिव हरे लाल महतो के पत्थर खदान में बतौर मुंशी काम करता था , अब विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन सप्लायर्स है जो पश्चिम बंगाल आसनसोल से दलाल के माध्यम से जिलेटिन मंगा कुंआ निर्माण और पत्थर खदान में उपयोग होने वाले विस्फोटक पदार्थ अवैध पत्थर खनन करने वाले कारोबारियो को पहुंचने का काम करता था.399 पिस विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन की खेप हरे लाल महतो को पहुंचता इसके पूर्व ही नीमडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन अवैध रूप से विगत 7 वर्षो से अधिक से पुलिस के समक्ष कबूला. लेकिन सूत्र बताते है लगभग 17 वर्षो से जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ खरीद बिक्री का कारोबार बैगर सरकार से अनुज्ञप्ति पत्र( ज्वलनशील विस्फोटक पर्दाथ भंडारण लाइसेंस )के अवैध कारोबार कर रहा था.

नीमडीह थाना में बासुदेव महतो के जिलेटिन विस्फोटक पर्दाथ मामले में हरे लाल महतो का नाम आने के बाद ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के राजनीतिक हलकों में बारिश की बूंदे भी शांत नहीं कर पा रही है. आम जनता में भी अब तरह – तरह के सवाल गांव, गाली, महौलो में चर्चाएं आम हो गई , क्या बच्चे , युवा, बुद्धिजीवी, हरेक के जुबां पे चर्चाएं थमने का नाम नही ले रही है. ईचागढ़ विधान सभा के लोगो में 4 वर्ष पूर्व एक आशा जगी थी की स्थानीय लाल आजसू पार्टी नेता हरे लाल महतो क्षेत्र के भावी जन प्रतिनिधि बनेंगे. आखिर आशा तो भरोसा है इसका क्या ?

Related Post