Breaking
Fri. Feb 14th, 2025

हरिनाम सकिर्तन में उमड़ी श्रद्धालुओं को भीड़

चांडिल चांडिल सार्वजनिक हरिनाम संकीर्तन कमिटी द्वारा 24 प्रहार व्यापी हरि नाम संकीर्तन आयोजन किया जा रहा है . 14 मई को जागरण रात्रि, 15 को धुलट भोगराग के साथ संकीर्तन समापन होंगा.संकीर्तन में आमंत्रित भजन मंडली ,पश्चिम बंगाल,के बकुड़ा, कोटशिला, पुरुलिया, जमशेदपुर आदि के द्वारा क्रमवार हरिनाम का अमृत गुणगान कर रहे . जिसमे सक्रिय सहयोग , नीतीश दा, सुब्रत चटर्जी आदि शामिल है

Related Post