जमशेदपुर: जमशेदपुरर के पारडीह ऊपर बस्ती में गंदे पानी सड़क पर बहने से लोग काफी परेसान हैं ,बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पानी टंकी लगे होने से और नाला नही होने से टंकी की पानी सड़क पर बहने लगती है जिससे आस पास के लोग पिछले कई महीनों से परेसान हैं लेकिन अब तक किसी प्रकार के समाधान नही हो पाया ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-8oTH5Q7PVo[/embedyt]
वहीं स्थानीय लोगो ने कहा कि पानी सड़क पर बहने से काफी हमलोग परेसान हैं लेकिन अब तक किसी प्रकार के समाधान नही हो पाया ।