Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

झामुमो प्रखंड कमेटी के देखरेख में हल्दीपोखर देव भवन में पंचायत कमेटियों का बैठक संपन्न हुआ

पोटका के 6 पंचायतों रसुनचोपा, हेंसड़ा , हल्दीपोखर पूर्वी , हल्दीपोखर, पश्चिम, गंगाडीह,पोड़ाडीहा, पंचायत कमेटीयों का बैठक झामुमो प्रखंड कमेटी के देखरेख में हल्दीपोखर देव भवन में संपन्न हुआ। झारखंड आंदोलनकारी बबलू चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान, बुथ प्रभारी चयन, बुथ कमेटी गठन के संदर्भ में टिप्स दिए उन्होंने कहा झारखंड मूर्ति मोर्चा पार्टी संगठन शहीद निर्मल दा ,पार्टी सुप्रीम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के विचार से रचा बसा है झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा मूलवाशी- आदिवासी रक्षा की बातें किया है बुथ कमेटी का गठन गांव के चौराहों में करें बुथ कमेटी के सभी सदस्यों को पार्टी के सदस्यता ग्रहण कराएं मजदूर ,किसान, छात्र, नौजवान महिलाएं को पार्टी सदस्यता ग्रहण करने का काम करें जिला कमेटी निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में 200 नए सदस्य बना है बुथ प्रभारी चयन हेतु सभी पंचायत में बैठक किया जाएगा जैसे – हल्दीपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत कमेटी का बैठक 15 सितंबर होगी, गांगड़ीह/हेंसड़ा पंचायत कमेटी का बैठक 25 सितंबर को होगी पोड़ाडीहा पंचायत कमेटी की बैठक 24 सितंबर को होगी। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, संगठन सचिव बिरेन पात्रों ,देव पलीत, शुभम बॉस, लालटू दास, प्रकाश सरदार, भूटान मिश्रा ,मानिक दास ,सागर सरदार, ओम गुप्ता ,सनोज गोप, राजू पाल श्रीकांत सरदार, बापी भट्ट मिश्रा, श्रीनाथ पाल,अजीत प्रधान, प्रहलाद प्रधान, सुभाष प्रधान ,जीवन सीठ, अफताब अंसारी ,अबुल हयात, अंसारी इरशाद, बबलू प्रधान ,जमील अहमद ,हसमत अलीट जगदीश सरदार, लखपति पात्र आदि उपस्थित रहे

Related Post