Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

पोटका डोकारसाई में, बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र की और से पहली बार ग्रामसभा फेडरेशन निर्माण कार्यशाला का आयोजन

बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र की ओर से पंचायत स्तर पर ग्राम सभा फेडरेशन निर्माण कार्यशाला का पहली बार कालकापुर पंचायत के डोकार साई में किया गया। बैठक में ग्रामसभा का दूसरे गांव से समन्य स्थापित करना, ग्राम सभा के समस्याओं को गांव सभा में निपटाना, गांव के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामसभा को तत्पर रहना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, संवर्धन और समय नियंत्रण करना, को लेकर बैठक मेंचर्चा हुई। बैठक में मौके पर स्रोत व्यक्ति के रूप में हरीश सिंह भूमिज संस्था के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार एवं ग्राम प्रधान सुना राम भूमिज, ग्राम प्रधान गीतीलडीह सुरेश सरदार, अनिता कुमारी गौरी सरदार हेमंत भूमिज, बृहस्पति भूमिज, लक्ष्मी भूमिज, लक्ष्मी मोनी भूमिज, रंजीता भूमि ज आरती सरदार, सुचित्रा सरदार, सइलेंन सरदार, जलेसर भूमिज, सारथी भूमिज, आदि उपस्थित रहे

Related Post