Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

आदिवासी भूमिज भाषा अनोलिया गांऊता की ओर से लेखक गोष्ठी का आयोजन

पोटका प्रखंड अंतर्गत माटकु पंचायत के पिछली गांव विकास भवन मैदान में गांव गणराज शिलालेख स्थापना जोकि भारतवर्ष का पहला शिलालेख का 26 वा वर्ष मनाया गया .तत्पश्चात आदिवासी भूमिज भाषा अनलिया गांऊता के द्वारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जो आदिवासी भूमिज शिक्षा.आदिवासी धर्म. और राजनीति तथा आदिवासी भूमिज लोक कथा पर लेखोको ने अपना लेख प्रस्तुत किया जिसमें विजय सरदार. पानसॉरी सरदार. निराश तन सरदार. सपन सरदार. चैतन्या सरदार. सोनाराम भूमिज. सुभंकर सिंह. हरीश भूमिज.हेमंत सरदार. ने अपना लेख प्रस्तुत किया.कार्यक्रम का संचालन गौरी सरदार ने की.तथा अध्यक्ष जयपाल सिंह ने किया. सिद्धेश्वर सरदार ने भी तीनों विषय पर अपना लेख प्रस्तुत किया.

Related Post