पोटका 13 जिला परिषद श्रीमती सविता सरदार और भाजपा जमशेदपुर महानगर अजजा मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार का पहल काम आया । जिला परिषद सविता सरदार द्वारा कुछ दिन पहले पोटका के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप को 13जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गांव में खराब चापाकल एवं जल मीनार मरम्मत हेतु एक लिखित ज्ञापन दिया गया था | उसी के तहत आज कोवाली पंचायत के ऐदेलडीह गाँव का और आमने सामने का खराब चापाकल बनाया जा रहा है, जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार ने उम्मीद और विश्वास जताया है कि इस तरह सभी सुचिवध्द खराब चापाकल बन जायेगा | उन्होंने कहा इस काम के लिए पोटका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी .जेई. साथ ही मिस्त्री धन्यवाद के पात्र है. जो इतना त्वरित गति से काम कर रहे हैं। इस मौके पर राहुल महतो. दुलाल मंडल. गदा भगत. विशाल खंडवाल. प्रकाश सरदार. उपस्थित रहे
जिला परिषद सविता सरदार एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अजजा मोर्चा जिला मंत्री मनोज सरदार का पहल काम आया

