Sat. Jul 27th, 2024

वर्तमान सत्र में चैम्बर भवन का जोरदार तरीके से हो रहा है सौंदर्यीकरण

*बुधवार दिनांक 7 दिसंबर, 2022 को संध्या 5.45 बजे जीर्णोद्धाारित भगवानजी पारीख हॉल का चैम्बर भवन में होगा उद्घाटन*

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का वर्तमान सत्र 2021-23 में कार्यसमिति ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में और मानद महासचिव मानव केडिया की देखरेख में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों के द्वारा पूरे लगन के साथ चैम्बर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये गतिशीलता से इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसकी आवश्यकता पूर्व से ही महसूस की जा रही थी। इस क्रम में सबसे पहले दूसरे तल्ले के भालोटिया हॉल का जीर्णोद्धार किया गया। तत्पश्चात् तीसरे तल्ले में नये भवन के के.पी. हॉल का निर्माण कार्य कराया गया। उसके पश्चात् प्रथम तल्ले के बड़े हॉल का बुधवार, दिनांक 7 दिसंबर, 2022 को संध्या 5.45 बजे जीर्णोद्धारित भगवानजी पारीख हॉल का उद्घाटन होगा। जो बिल्कुल आधुनिक रूप से तैयार किया गया है। ज्ञातव्य है कि पूर्व अध्यक्ष नगीन भाई पारीख चैम्बर के इतिहास में सबसे अधिक समय 10 वर्ष तक लगातार अध्यक्ष रहने वाले एकमात्र अध्यक्ष थे। जिन्होंने भगवानजी पारीख हॉल का निर्माण करवाया था। दूसरी बार फिर उसी भवन का जीर्णाेद्धार उनके परिवार के द्वारा कराया गया था। लेकिन अब फिर से आधुनिक रूप में इस हॉल के जीर्णाेद्धार की आवश्यकता महसूस होने पर तीसरी बार पारीख परिवार के श्री राज पारीख, श्री दिनेश पारीख एवं श्री किशन पारीख के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार किया गया है। इसके जीर्णाेद्धार में मानद महासचिव की देखरेख में कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, उपाध्यक्ष नितेश धूत एवं अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इसके उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया एवं अन्य पदाधिकारियों कोषाध्यक्ष किशोकर गोलछा, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी , भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा ने सभी सदस्यों से इस हॉल के उद्घाटन के मौके पर ससमय उपस्थित होकर अनुग्रहित करने का आग्रह किया है।

Related Post