घाटशिला:-कमलेश सिंह
जमशेदपुर:मानसून के चौथे महीने सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई है। 3 दिन बाद शहर में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ। मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और तेज बारिश हुई,जिसकी वजह से शहर की सड़कों पर जलजमाव देखने को मिला खासकर जुगसलाई अंडर ब्रिज में करीब 2 फीट पानी भर गया। वही घाटशिला एवं आसपास के क्षेत्रों में भी जलजमाव का नजारा देखने को मिला। इस दौरान कुल 43 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया। 2 दिनों की तेज गर्मी से शहर वासियों को राहत मिली इस दौरान अधिकतम तापमान 5 डिग्री गिर कर 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27. 4 डिग्री सेल्सियस रहा हवा में आद्रता की मात्रा अधिकतम 95 एवं न्यूनतम 88% रही ।