चंदवा सीएचसी में भवन विभाग के खिलाफ पुतला दहन किया गया
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में भवन विभाग और अस्पताल प्रबंधक नहीं सुधरे तो चरणबद्ध आंदोलन होगा: रवि डे*
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में झारखंड विकास समिति के बैनर तले भवन विभाग लातेहार के खिलाफ पुतला दहन का आयोजन किया गया वही पुतला दहन करने के क्रम में समाजसेवी रवि कुमार डे ने कहा कि चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के सभी नागरिकों का है यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकलौता है जो डेढ़ लाख आबादी को स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कार्य करता है परंतु कुछ दिन पूर्व से हम लोग देखते आ रहे हैं कि भवन विभाग लातेहार के द्वारा बाउंड्री वाल भवन निर्माण और जमीन पर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा है अरे देख कर लग रहा है कि यह निर्माण कार्य भ्रष्टाचार का वेट करता दिखाई दे रहा है पूर्व में हम लोगों के द्वारा निरीक्षण किया गया देखा गया कि कार्य में भारी अनियमितता हो रही है जिसका हम लोगों ने कड़ा विरोध किया था उसके बावजूद भी लातेहार के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता मोहम्मद नसीर अहमद का कहना है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो काम हो रहा है वह सही हो रहा है समाजसेवी विजय कुमार दुबे ने भी कहा कि चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण में जो छड़ लगाया जा रहा है वह 12 एमएम का है जबकि प्राक्कलन कुछ और बना हुआ है उसके बाद पेबर ब्लॉक लगाने के लिए जो भवन को तोड़ा गया है उस भवन को तोड़ने के लिए सरकारी प्रक्रिया कुछ भी नहीं किया गया है श्री दुबे ने कहा कि हम लोग पेपर के माध्यम से ही जानते हैं कि पुराना भवन तोड़ा गया है वह गलत तरीके से तोड़ा गया है इसका कोई सरकारी लिखित आदेश चंदवा के डॉक्टर नंद कुमार पांडे के पास नहीं है और भवन टूटने के बाद सारे लोहे के सामान उसमें रखे गए थे खिड़की दरवाजे उस सबों को ठेकेदार कनीय अभियंता और प्रभारी नंद कुमार पांडे के मिलीभगत से लाखों का लोहे का सामान बेच दिया गया वही डॉ नंदकुमार पांडे पर श्री दुबे ने आरोप लगाया है कि प्रभारी अस्पताल परिसर में नहीं रहते हैं और अपने सरकारी आवास को एमपीडब्ल्यू के हवाले कर दिए हैं जबकि वह डॉक्टर क्वार्टर है वहां डॉक्टर को ही रहना उचित है परंतु डॉ नंद कुमार पांडे बाहर रहते हैं और अपने जिस क्वार्टर में रहते थे उस क्वार्टर में एमपीडब्ल्यू को दे दिए है। समाजसेवी सत्येंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर भवन विभाग निर्माण लातेहार के कार्यपालक अभियंता कनीय अभियंता ठेकेदार और अस्पताल के प्रभारी नंद कुमार पांडे नहीं अपने कार्य में परिवर्तन करते हैं तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लातेहार के डीसी भोर सिंह यादव से मांग करते हैं कि चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी कार्य चल रहा है और जो गलत कार्य किया गया है उसको गहनता से जांच करते हुए जो भी दोषी लोग हैं उसको कड़े से कड़े कानूनी सजा दी जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो हम चंदवा की जनता ऐसा बर्दाश्त नहीं करेंगे और सड़क पर उतरने का काम करेंगे जिसकी जवाबदेही लातेहार उपायुक्त की होगी। मौके पर इंद्रजीत सहा बनती शंकर बैठा रामवृक्ष प्रजापति सुरेश राम समेत कई लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे।