गारू में मुखिया, वार्ड सदस्य उम्मीदवार को नहीं मिल पाया प्रपत्र
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड में पंचायत चुनाव का पारा चढ़ चूका है। शुक्रवार से प्रपत्र बिकना तय हुआ था जिसको लेकर सभी पंचायत के दर्जनों उम्मीदवार प्रखंड कार्यालय पहुँचे थे। दिनभर सभी उम्मीदवार प्रपत्र लेने के चक्कर में प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहे। अंत में आदेश नहीं मिलने के बाद सभी उम्मीदवार को अगले दिन प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया। वहीं पंचायत समिति, तथा जिला परिषद उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय से प्रपत्र प्राप्त किए। जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार शीला देवी, बारेसांढ़ ग्राम पंचायत समिति उम्मीदवार आताउल्ला अंसारी तथा संतोष यादव भी प्रपत्र प्राप्त किए।