Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

हेंसल से ऐदल को जोड़ने वाली नहर पहली बारिश में ही धराशाई-video

राजनगर:राजनगर :हेंसल से एदल को जोड़ने वाली कैनाल पहली बारिश में ही धराशाई ।कई जगह आई दरार।ग्रामीणों ने असिस्टेंट इंजीनियर व ठेकेदार को कैनाल निर्माण कार्य को दुरुस्त करने की मांग की। इंजीनियर द्वारा जल्द रिपेयरिंग करने की बात कही ।पिछले 3 महीने में दो बार आई इस कैनाल में दरार ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yyMe-eUTbQg[/embedyt]

आपको बता दें कि करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले कैनल पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और पूरी तरह से कैनाल धराशाई हो गई । मामले पर ग्रमीणो में काफी रोष व्याप्त है कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी इस योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रही है कैनाल में जगह-जगह दरार एवं टूट जाने से ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बनने के बाद दो बार टूट चुका है यह कैनल स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि मापदंड के अनुसार कैनाल का निर्माण ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है जिसके कारण बार-बार टूट रही है यह कैनल और कई जगह दरार भी आ चुकी है वहीं इंजीनियर का कहना है कि बिल्कुल मापदंड के अनुसार और अच्छी तरीके से बनाई गई है.।ग्रमीणो द्वारा यह भी बताया गया कि हेंसल गाँव मे तालाब के सामने एक कैनाल ठेकेदार के द्वारा एक पुल भी बनाया गया है।जहाँ आये दिन बड़ी दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है।और इस रास्ते पुल पार करने में भय बना हुआ है।ग्रमीणो ने पुल के समीप कुछ उचित व्यवस्था करने की मांग की है।ताकि किसी को भी परेशानीयों का सामना ना करना पड़े।

 

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post