राजनगर:राजनगर प्रखंड के एदल गांव की महिलाओं ने भक्ति भाव से गांव के बांसिर बांध में षष्टि व्रत की पूजा अर्चना की। वहीं महिलाओं ने बताया कि यह पूजा सुहागन महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है गणेश चतुर्थी के दो दिन बाद षष्ठी के दिन महिलाएं उपवास कर गांव के तालाब में पूजा अर्चना की जाती है महिलाओं का मानना है किस षष्टि व्रत रखने से सभी मनोकामना पूरी होती है ।महिलाएं यहां मन्नत भी करती है। यह पूजा तालाब में की जाती है। वहीं महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती है ।इस पूजा में पंडित तालाब के पानी में आधे डूब भोग प्रसादी चढ़ाकर यह पूजा करते हैं। वही पंडित ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण कम संख्या में महिलाएं आई और एक एक कर पूजा अर्चना कर चली गई अन्यथा प्रतिवर्ष यहां प्रति वर्ष महिलाओं की भीड़ उमड़ती थी।
Latest article
पोटका के हाड़ीयान स्थित महामाया आश्रम मां काली मंदिर में नवनिर्मित वीर बजरंगबली...
पोटका प्रखंड अंतर्गत हाडियान गांव के महामाया आश्रम मां तारा काली मंदिर में आश्रम के अशोक बाबा जी के देखरेख में...
विधायक संजीव सरदार पोटका गांव के बासंती पूजा मे शामिल होकर पूजा पंडाल...
पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका ग्राम में ग्रामवासियों द्वारा श्री श्री सार्वजनिक बासंती पूजा का आयोजन किया गया. बासंती पूजा के ...
पोटका के मुर्गाघुटू एवं डोम जुड़ी के बीच पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास...
पोटका के विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर प्रखंड के सूदूर मुर्गाघुटू और डोमजुड़ी के बीच 4.96 करोड़ रुपिया एवं 68 मीटर लंबा पुलिया...