जमशेदपुर :-सोनारी थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु के कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। लोग यह सोचने को मजबूर है कि आखिर इस मासूम नवजात का क्या गुनाह था जो उसकी मां ने उसे सड़क के किनारे कूड़ेदान में फेंक कर चलती बनी। इस बात की सूचना पुलिस को मिल गई है।
खबरों के अनुसार सोनारी के सर्किट हाउस स्थित रोड नंबर 14 की जहां सड़क किनारे रखी कूड़ेदान में एक नवजात शिशु मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा है कि किसी अविवाहित मां ने अपनी गुनाह छुपाने के लिए मासूम को मौत के मुंह में धकेल कर खुद रफूचक्कर हो गई।
इस संदर्भ में स्थानीय युवक सोनू का कहना है कि सुबह कचरा उठाने पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना दी जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी। फिलहाल साड़ी से ढक कर नवजात को रखा गया।