राजनगर:राजनगर प्रखंड के पाटाहेंसल कॉलोनीसाई में न्यू स्टार बॉयज क्लब के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रिद्धि सिद्धि देवता श्री गणेश भगवान की पूजा सादगी से की। बता दें कि प्रतिवर्ष पाटाहेंसल कॉलोनी साई में गणेश पूजा में आकर्षक पूजापंडाल बनाया जाता है यहां पिछले पांच से आकर्षक पंडाल बना कर स्थानीय लोगों को काफी आकर्शित किया जाता है ।और पंडाल और मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनता है।किन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन है ।और देश की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष सादगी से गणेश पूजा संपन्न की गई ।दो से तीन दिन तक आयोजन किया जाने वाले इस पूजा को इस वर्ष मात्र पूजा अर्चना के बाद ही संध्या बेला में शांति पूर्वक गणेश विसर्जन कर दिया गया । वहीं कमेटी के अध्यक्ष श्री रवि कांत गोप ने बताया इस बार कोरोना महामारी कारण लोगों की भक्ति भावना पर भी इसका असर देखने को मिला है वही पालनहर्ता ,विघ्नहर्ता रिद्धि शिद्दी देवता गणेश भगवान के समक्ष माथा टेक कर देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे से भारत को मुक्ति मिले इसके लिए आराधना की। इस मौके पर रविकांत गोप, सोमनाथ मिश्रा, जगन्नाथ गोप, चित्तो गोप,अमित गोप,रितिक गोप, शीतल गोप,उत्पल गोप, कृष्णा गोप, शिव कालिंदी, नारायण गोप, पीला कालिंदी आदि उपस्थित थे।