घाटशिला:-यूजी में नामांकन की तिथि बढ़ाने एवं इंटरमीडिएट की सीट बढ़ाने को लेकर आदिवासी छात्र संघ घाटशिला कॉलेज के सदस्यों ने बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम घाटशिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को आवेदन सौंपा है। आवेदन में लिखा गया है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में एक मात्र घाटशिला कॉलेज होने के कारण विद्यार्थियों का नामांकन के लिए हुजूम उमड़ रहा है। कुछ विद्यार्थी कोविड-19 को लेकर अपने नामांकन ऑनलाइन नहीं कर पाए हैं । विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए ऑनलाइन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। आवेदन सौंपने वालों में सुपाई सोरेन, लखाई मुर्मू, रायसेन सोरेन, रघुनाथ हांसदा, समेत संघ के सभी सदस्य शामिल थे।