Fri. Apr 19th, 2024

जमशेदपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सुजीत सिन्हा ने रची थी बिल्डर अभय सिंह पर फायरिंग की साजिश

By Rajdhani News Aug 19, 2020 #ranchi #saazish

रांची:-जमशेदपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सुजीत सिन्हा ने बिल्डर अभय सिंह पर फायरिंग की साजिश रची थी। रांची एसएसपी सुरेंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए अपराधियों में रवि रंजन पांडेय, फिरोज अंसारी, अमित उरांव और कुलदीप गोप शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से एक देसी कार्बाइन, एक ग्रेनेड, 28 पीस कारतूस, 4 मोबाइल, दो बाइक समेत अन्य सामान शामिल बरामद किये हैं।

सुजीत सिन्हा ने रची थी फायरिंग की साजिश
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जमशेदपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सुजीत सिन्हा ने बिल्डर अभय सिंह पर रंगदारी मांगने और फायरिंग की साजिश रची थी। इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि 15 अगस्त के दिन बाइक सवार दो अपराधियों ने वन वृंदावन कंस्ट्रक्शन के मालिक अभय सिंह के मोरहाबादी स्थित ऑफिस में फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में ऑफिस में तैनात गार्ड बाल-बाल बच गया और गोली दीवार में जा लगी थी।

Related Post