राजद चला पंचायत की ओर कार्यक्रम के तहतंं आज दिनांक 12 /9/2021 दिन रविवार को लातेहार प्रखंड के नवागढ़ एवं तरवाड़ीह पंचायत मैं राष्ट्रीय जनता दल के लातेहार राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद निजाम अंसारी की अध्यक्षता में पंचायत कमेटी का गठित हेतु बैठक किया गया बैठक में मुख्य रूप से राजद के प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव लातेहार राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव जिला सचिव अजीत श्रीवास्तव मोहम्मद माशूक जिला महासचिव कन्हाई पासवान लातेहार प्रखंड सचिव रंजीत गुप्ता मोहम्मद सयूब अंसारी अरविन्द चंदरवर्शी मुख्य रूप से शामिल है नवागढ़ में राजद पंचायत पंचायत अध्यक्ष के तौर पर पारस प्रसाद
को सर्वसम्मति से चुना गया उपाध्यक्ष के तौर पर मुर्तुजा अंसारी शिवप्रसाद को चुना गया कोषाध्यक्ष के तौर पर श्याम किशोर प्रसाद राजद का पंचायत सचिव के तौर पर अशोक पासवान राजदेव राम गफ्फार अंसारी कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर अमित प्रसाद रिंकू प्रसाद आशीष प्रसाद समीम तोहार को चुना गया इसके उपरांत तरवाडीह पंचायत के लिए राजद पंचायत अध्यक्ष के तौर पर दाऊद गुड़िया उपाध्यक्ष मिथिलेश नायक कली सिंह राजद पंचायत सचिव के तौर पर राज किशोर सिंह रोशन अंसारी अली अहमद विष्णु देव नायक कोषाध्यक्ष बसवा उरांव को चुना गया