Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

लोको मे पहली बार निशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर एसआरके कमलेश की ओर से आयोजित 268 मरीजों को निशुल्क दवा बांटी गई

जमशेदपुर (रविवार) रेलवे लोको कॉलोनी पेंटेकोस्टल चर्च परिसर में कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से निशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया 268 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

और उन्हें दवा बांटी गई, मरीजों का बाल झड़ने की समस्या, बाल में रूसी, बाल का सफेद होना, चेहरे पर छाई ,दाग, धब्बे ,मस्से, डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन ,सफेद दाग, अनिद्रा, सिर में दर्द , फोड़ा, दिमागी कमजोरी एवं भूलना, चर्म रोग, गठिया, कमर दर्द, शीघ्रपतन, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, मासिक धर्म अनियमितता, दम्मा, पेशाब में जलन, मुंह से बदबू आना, पेट में भारीपन, जलन, गैस, कब्ज, उपज, भूख ना लगना, मोटापा, बवासीर (खूनी वादी ) मधुमेह (शुगर) हिमोग्लोबिन, थाइरोइड, जांच सहित ब्लड प्रेशर की जांच की गई , इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने लोगों को होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग कर रोग को जड़ से खत्म करने पर जोर दिया, शिविर को सफल बनाने में चर्च के पास्टर के सी मोहन राजू, राव, के वी मैरी, विनय बाग, अमन राज ,प्रियसे राज ,आदित्य राज, कर्मा भाई, शुभंकर आदि ने सहयोग दिया

 

 

 

Related Post