Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

संदीप मार्डी हत्याकांड में एक माह बाद भी काेवाली पुलिस नहीं पकड़ पाई हत्याराें काे, परिजन पहुंचे एसएसपी से मिलने

जमशेदपुर:-कोवाली थाना क्षेत्र के डूकरडीहा गांव के संदीप मार्डी हत्याकांड के दाेषियाें एक माह बाद भी पुलिस गिफ्तार नहीं कर पाई है। सोमवार को हत्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग काे लेकर परिजनों ने एससपी को एक मांग पत्र सौंपा। उन्हाेंने बताया कि 18 जुलाई को मृतक संदीप मार्डी की हत्या गांव के ही चौपाल के समीप कर दी गयी थी। जिसका आज तक कोवाली थाना पुलिस ने खुलासा नहीं किया है, जिससे मृतक के परिवार में भय का माहौल है। उनकी मानें ताे घटना के दिन मृतक के मित्र आनंद बाड़ा ने रात के आठ बजे के आसपास घर से बुलाकर अपने साथ कहीं ले गए थे। वहीं रात के 9 बजे गांव के ही जिदन बरला के दामाद ने मृतक के बेटे अभीजीत मार्डी को गांव के चौपाल के पास होने की सूचना दी थी। उन्हाेंने बताया कि गंभीर रूप से घायल संदीप मार्डी को 108 एंबुलेंस से टीएमएच लेकर गए थे, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के अगले दिन कोवाली पुलिस काे इसकी जानकारी दे दी गयी थी तब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन इसके करीब एक महीने हाेने काे हैं अभी तक पुलिस ने इस मामले में काेई कार्रवाई नहीं की है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक पाेस्मार्ट रिपाेर्ट भी नहीं मिला है। परिजनाें ने एसएसपी के समक्ष यह सब बाते रखीं। इस दाैरान एसएसपी ने उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

Related Post