Ghatshila:पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बच्चों के बीच निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया। मास्क का वितरण भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य रवि शंकर सिंह की ओर से किया गया। इस मौके पर रविशंकर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो में निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया ख़ास कर छोटे बच्चो में जागरूकता चलाया गया एवं बच्चो को छोटा भीम मोटू पतलू जैसे लगे फोटो वाले मास्क का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना, covid-19 जागरूकता अभियान भी चलाया गया। मौके पर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य सह भाजपा नेता रविशंकर सिंह ने
पप्पू सिंह, कृष्णा शर्मा, कन्हैया प्रसाद, अनिल ओझा, हरप्रीत सिंह, हैप्पी ,विजय समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।