जोया मोबाइल एवं रिपेयरिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन
चंदवा। इंदिरा गांधी चौंक स्थित नेता जी काॅम्पलेक्स में शनिवार को जोया मोबाइल्स एवं रिपेयरिंग सेंटर का उद्घाटन संयुक्त रूप से कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर, कम्प्लेश के मालिक राकेश कुमार साहु, चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, कॉग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष बाबर खान ने फीता काटकर किया, मोबाइल एवं रिपेयरिंग सेंटर का संचालक अजीज अंसारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस सेंटर से सभी दर के मोबाइल उचित मूल्य पर उपलब्ध है, मोबाइल का रिपेयरिंग का सही चार्ज भी लिया जाता है, सभी का प्रकार की टेलीकॉम कंपनियों का सिमकार्ड तथ आधार कार्ड से पैसे का निकासी, मोबाईल से संबंधित सभी प्रकार की सामान यहां उपलब्ध है, इस उद्घाटन कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार उरांव, महेश उरांव, उसमान अंसारी, बैजनाथ ठाकुर, मोहसिन अंसारी, द्वारीका ठाकुर, आरडी खाखा, बसीर अंसारी, सनाउल अंसारी, नंदलाल ठाकुर, हाफिज शेर मोहम्मद, सरफुद्दीन राईन, गुड्डू कुमार साव, महेंद्र साव, असगर टेलर, बबलु साव, असगर खान, रियाजुल अंसारी, नैमुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, बाबु साव, गुड्डू, सबलु अंसारी, शशी कुमार, दीपक कुमार, शीवा कुमार, कपील कुमार, दीपू कुमार, रिंकु राईन, इरसाद अंसारी, मो0 सोनु, दिलीप कुमार, सुमीत टोपनो, रविनदर भगत, साहबान टेलर, मो0 रसीद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

