गारू :- गारू प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं जहां बिजली कभी आई नहीं और हजारों रुपए का बिल आ गया। इसी में कई ऐसे गांव हैं जहां केवल बिजली का खंभा लगा है। बारेसांढ़ अंतर्गत टेनटांड़ टोला के पर्वतीया देवी पति राम बिहारी सिंह तथा श्रवण भुइयाँ ने बताया कि डेढ़ साल पहले उन्हें बिजली विभाग के लोगों ने बिजली पहुंचेगी बोलकर मीटर देकर चले गये। लेकिन उस टोला में आज तक बिजली का खंभा तक नहीं लगा है तथा बिजली विभाग ने हजारों रुपए का बिल हाथ में थमा दिया है। उन लोगों ने बताया कि कई लोग बात कर रहे हैं यदि बिजली बिल नहीं भरोगे तो विभाग एफाईआर कर देगा। विदित हो कि प्रखंड में कई ऐसे मामले हैं जहां बिजली पहुंची नहीं और ग्रामीणों को बिजली बिल थमा दिया गया है। लोगों ने बिजली विभाग से कहां की या तो बिजली का कनेक्शन इस गांव में दें या दिए गए मीटर को ले जायें। लोगों ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से