Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

राजनगर ,खैरबानी में सड़क हादसा । मारुति स्विफ्ट डिजायर कार पलटी खाते हुए सड़क से 50 फीट नीचे खेत में उतरी

राजनगर:राजनगर थाना क्षेत्र टाटा चाइबासा मुख्य मार्ग पर बनी और रोला के बीच में एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (संख्याJH05 AR8411) जो कि चाइबासा की ओर से तेज गति से आ रही थी ,अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी । घटना अभी अभी लगभग 3:00बजे की बताई जा रही है।बताया जा रहा है यह कार चाइबासा से टाटा की ओर जा रही थी। और कार में केवल एक व्यक्ति था जो कि गाड़ी चला रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया उस कार के साथ-साथ दो मोटरसाइकिल चल जा रहे थे। जिन्होंने कार को पलटी होते देख घायल ड्राइवर को गाड़ी से निकाला और उसे तुरंत इलाज के लिए टाटा की ओर ले गए ।वहीं इसकी सूचना राजनगर थाने में मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को खेत से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

Related Post