Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

शिक्षक से पैसे से भरा बैंग लुट लुटेरे फरार अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे मे कैद पुलिस तहकीकात मे जुटी

लातेहार बालूमाथ में मंगलवार को दिन दहाड़े स्कूल शिक्षक से 49 हजार रुपये की छिनतई कर अपराधी भागे अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद…दिनदहाड़े.. दो मोटरसाइकिल बाइक सवारों अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम…..पैसे से भरे बैग लूटकर सेरेगड़ा रोड़ की तरफ भागे लुटेरे….. सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिश हुई घटना स्थल की ओर रवाना…..सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस कर रही है अपराधियों की तलाश1…… ब्लैक कलर 220 पल्सर में सवार होके आये थे लुटेरे.घटना बालुमाथ थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर दिया घटना को अंजाम।पुलिस अपराधियों के धरपकड़ के लिए जगह जगह मुस्तैद पुलिस द्वारा सीसीटीवी टीभी फुटेज के द्वारा अपराधी को पहचानने का कर रहे है प्रयास

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post