Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी एवं  गोदाम को उदभेदन

घाटशिला:-

सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम  अरुण कुमार मिश्रा के आदेश पर  उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर  सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह बस्ती से एक अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी एवं  गोदाम को उदभेदन करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब, शराब ढुलाई के लिए प्रयुक्त होने वाले 02 कार एवं एक स्कूटी को भी जब्त किया है । एवू

सप्लायर एवं  उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर  न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

जब्त प्रदर्श

1. महुआ शराब- 500 लीटर करीब

2. मारुति 800 कार( BR16D-0237)

3. मारुति 800 (BR16E-7003)

4. Honda Activa 3G (JH05BS- 6284)

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम:-

1. विजय यादव, नंदनगर, भुइयांडीह थाना सिदगोड़ा

2. गणेश लोहार, हुरलुंग थाना बिरसानगर

घाटशिला कमलेश सिंह की रिपोर्ट

 

Related Post