Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

खुलेआम अवैध लॉटरी का चल रहा कारोबार, पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई

घाटशिलाः

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न क्षेेेेत्रों में अवैध लॉटरी का धंधा इन दिनो काफी फल-फूल रहा है। पुलिस को इसकी खबर होने के बाद भी कोई करवाई नहीं हो रही है। जानकारी हो राज्य में पूरी तरह से बैन होने के बावजूद यहां पश्चिम बंगाल एवं नागालैंड से टिकट टिकट टिकटए जा रहे हैं। जो घाटशिला और मुसाबनी में पश्चिम बंगाल के अवैध लॉटरी की बिक्री जोरो-शोरों से चल रही है। इसका नजारा घाटशिला के गोपालपुर फाटक रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार में हर पहर देखने को मिलता है। इसके साथ ही मुसाबनी, गालूडीीह एवं घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। मुसाबनी में इसका नजारा बस स्टैंड, एक नंबर, सुरदा, मुख्य बाजार में काफीी देखने को मिलता है।

हालांकि, पुलिस को इस कारोबार की जानकारी होने के बावजूद इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। लॉटरी झारखंड राज्य में पूरी तरह से बैन है फिर भी लॉटरी माफिया बंगाल एवं नागालैंड से लॉटरी के टिकट मंगाए जाते हैं और पूरे चेन सिस्टम में ग्रामीण क्षेत्र में बांट दिया जाते हैे ताकि इसकी बिक्री जोर-शोर से हो। इस अवैध लॉटरी खेल में कई घरों के लोग बर्बाद हो चुके हैं और कई बर्बाद होने की कगार पर हैं। यहां तक कि कम उम्र के बच्चे भी लॉटरी खेलते हैं। अगर पुलिस समय रहते इन अवैध लॉटरी कारोबारियों पर अंकुश नहीं लगाती है तो आने वाले दिन किसी बड़ी घटना भी घट सकती है। सूत्रों के अनुसार अवैध लॉटरी का कारोबार घाटशिला एवं गालुडीह के कुछ लोग अपने स्तर से प्रिंट कर बाजारों में बेच रहे हैं। जिसे लेकर कई बार गालूडीह चौक एवं फूलडुंगरी चौक पर हंगामा भी हो चुका है। उसके बाद भी पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post