Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

बिहार चुनाव में गिरिडीह जिले से हजारों नेता और कार्यकर्ता बिहार में गिनती के बाद लौटेंगे हमसब

गिरिडीह

पटना दिघा विधानसभा क्षेत्र जो भारत हीं नही विश्व का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है उसमें माले की महागठबंधन के तरफ से शशि यादव चुनाव में है,3 तारिक को चुनाव है लोग डबल हवाबाज की सरकार को बदलना चाह रहे है,लोगो मे काफी उत्साह है,ज्ञात हो कि बिहार में पिछली बार 3 विधायक थे इस बार 20 सीट माले ने डिमांड किया था उसमें से 19 सीट माले को मिला है,यह जानकारी भी आपको जानना जरूरी है,गांडे विधानसभा के राजेश यादव,जिला परिषद जमुआ के मनुवर हसन बंटी, माले के नॉसाद अहमद चाँद भी मौजूद थे।

राज्य कमिटी के सदस्य राजेश यादव ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का अंत होगा है,क्योंकि जनता ने नीतीश कुमार की लालू के साथ धोखा देख लिया है जनता जल्द ही इन सब मौकापरस्त नेताओ को गंगा में बहाएगी।

विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि जब मोदी जी सालाना 2 करोड़ नॉकरी दे रहे थे तो बीजेपी को दर्द नही हुआ अब लेकिन तेजस्वी यादव ने 10 लाख नॉकरी जैसे कहा नीतीश जी को दर्द शुरू हो गया,फिर बाद में BJP ने 19 लाख नॉकरी की बात शुरू कर दी 10 को नीतीश जी की बिदाई की तैयारी जनता कर रही है जबकि के नए नए जीत के लिए हथकंडे अपना रही है लेकिन जनता जबाब देगी।

तेजस्वी यादव ने बहुत ही नपे तुले शब्दो मे सारे वादा को फिर से दुहराया जनता उत्साहित थे।

डिम्पल और चन्दन की रिपोर्ट

Related Post