गिरिडीह में आकेडेमी स्कूल परिसर में सुरो सुंदरी इन्सिटिटूटे द्वारा बिरिटीश काल से ही दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है है .बताते चलें की1942से ही यहाँ भव्य रूप से दुर्गा पूजा मनाई जा रही है .गौरतलब है की गिरिडीह का इलाका बंगाल से नजदीक होने की वजह से यहाँ बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग रहते हैं जिस की वजह से बंगाली समाज के लोगों द्वारा स्वतंत्रता पूर्व से ही अन्य समाज के लोगों लोगों के सहयोग से भव्य रूप से पूजा मैमनाई जाती रही है .इस बार भी सुरो सुंदरी इंस्टिट्यूट द्वारा पूजा का आयोजन किया गया है हांलाकि corona की वजह से इस बार मेला आदि नहीं लगाया गया है और न ही पहले जैसी सजावट की गयी है फ़िर भी हर साल की भांति श्रद्धालु यहाँ आ कर माथा टेक रहे हैं .इस पूरे पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष ंन्तु डा उपाध्यक्ष तारक नाथ देव् सचिव दुलालजी नोटा जी आदि सभी सदस्यगण लगे हुए हैं
डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट