Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

छोटाबाँकी डैम के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, सल्फास की गोली बरामद – आत्महत्या की आशंका

छोटाबाँकी डैम के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, सल्फास की गोली बरामद – आत्महत्या की आशंका

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबाँकी डैम के पास मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने मैदान में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। मृतक की पहचान टेल्को खड़ंगाझार निवासी 30 वर्षीय रॉनी मन्ना के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, रॉनी मंगलवार शाम करीब चार बजे घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि वह सामान्य दिनों की तरह बाहर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन जब उससे संपर्क करने की कोशिश करने लगे तो उसका मोबाइल फोन बज रहा था, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे घरवालों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

मोबाइल की लोकेशन खंगालने पर उसकी आखिरी स्थिति छोटाबाँकी डैम इलाके में मिली। परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने मैदान में रॉनी का शव देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस को मृतक के पास से सल्फास की गोली मिली है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि रॉनी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।

घटना से पहले रॉनी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ‘अलविदा’ लिखा था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसने आत्महत्या का फैसला पहले से ले लिया था।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि रॉनी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और कई गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहा था। इन सब कारणों से वह अक्सर तनाव में रहता था। परिवार का अनुमान है कि मानसिक दबाव और बीमारी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रॉनी खड़ंगाझार बाजार में मोबाइल फोन और एक्सेसरीज़ की दुकान चलाता था। वह क्षेत्र में मिलनसार युवक के रूप में जाना जाता था। उसकी मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Related Post