Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्राथमिकता देना ही कांग्रेस की प्राथमिकता – परविंदर सिंह सोहल

जमशेदपुर.गोलमुरी स्थित कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्ष के रूप में अल्पसंख्यक समुदाय से सरदार परविंदर सिंह को जिम्मेदारी सौंपे जाने की खुशी व्यक्त की गई।

“Giving priority to the hard work of party workers is the true priority of the Congress – Parvinder Singh Sohal.”
“Giving priority to the hard work of party workers is the true priority of the Congress – Parvinder Singh Sohal.”

बैठक में सर्वप्रथम कांग्रेस के शीर्ष नेताओं — प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड प्रभारी के. राजू, पर्यवेक्षक अनंत पटेल, सुंदरी तिर्की, बलजीत सिंह बेदी, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार को धन्यवाद और बधाई दी गई।

 

इस अवसर पर श्री परविंदर सिंह ने कहा कि “कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और संगठन की मजबूती ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा को प्राथमिकता देना ही कांग्रेस की सच्ची नीति है। हमें मिलकर संगठन को और मजबूत बनाना है।”

 

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पदाधिकारी गण — गुरदीप सिंह काके, जसवंत सिंह, जसबीर सिंह पादरी, गुरशरण सिंह, अमरजीत सिंह सैनी, गुरप्रीत सिंह, रविंद्र सिंह, जसवंत सिंह भोमा, रणजीत सिंह कल्लू, हरजिंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, बलविंदर सिंह बिंदर, गुलशन सिंह, प्रितपाल सिंह, मनोहर सिंह, कुलदीप सिंह निक्कू, दीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, जगतार सिंह, कमलजीत सिंह, अवतार सिंह, सतनाम सिंह, वरयाम सिंह, दलजीत सिंह सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

बैठक का समापन कांग्रेस एकता और संगठन सशक्तिकरण के संकल्प के साथ किया गया।

Related Post