दीपावली की खुशियों में इंद्रधनुषी रंग भरने एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वाधान में आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर 2025 को चेंबर भवन में भव्य “दीपावली मेला 2025” का आयोजन किया जा रहा है।इस मेले के प्रचार प्रसार हेतु आज मेले का ब्रोशर का विमोचन चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया,महासचिव पुनीत कांवटिया,उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी,उपाध्यक्ष (टैक्स ऐंड फाइनेंस) राजीव अग्रवाल एवं अन्य ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए अध्यक्ष मानव केडिया में कहा कि इस दो दिवसीय मेले का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करना, स्थानीय हस्तशिल्प एवं घरेलू उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना तथा समाज में महिला सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा देना है।दीपावली के दौरान लोगों को एक छत के नीचे दीपावली से संबंधित सारे सामान उपलब्ध करवाने हेतु चेंबर हर वर्ष इस मेले का आयोजन करता है।
उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि मेले में विशेष रूप से स्थानीय कुम्हारों द्वारा निर्मित सुंदर मिट्टी के दीये, दीपावली के सजावट से जुड़ी वस्तुएँ, हस्तनिर्मित गृह सज्जा उत्पाद, पारंपरिक परिधान, तोरण, उपहार सामग्री, मिठाइयाँ, एवं अन्य त्योहारों से संबंधित वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे।यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान को समर्पित है, जिसका उद्देश्य देशी उत्पादों को बढ़ावा देना एवं स्थानीय कलाकारों और उद्यमियों को मंच प्रदान करना है।
महासचिव पुनीत कांवटिया ने कहा कि इस पहल से न केवल महिलाओं और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी बल मिलेगा।
सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) भरत मकानी ने बताया कि यह मेला दीपावली के उत्सव को नई ऊँचाई देगा और साथ ही स्थानीय उत्पादों की बिक्री एवं प्रचार में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे परिवार सहित मेले में पहुंचें, खरीदारी करें और “वोकल फॉर लोकल” की इस मुहिम को सफल बनाएं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, विनोद शर्मा,श्रीमती सुमन नागेलिया, मनोज गोयल प्रतीक अग्रवाल, रेयांश अग्रवाल,एवं अन्य उपस्थित थे।

