Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

आदित्यपुर में बहु के घर विवाद में चाकू मारकर भाई की हत्या, आरोपी ससुर गिरफ्तार

आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित आदर्शनगर गम्हरिया में गुरुवार रात एक विवाहिता के भाई को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को परिजनों ने तुरंत टीएमएच पहुंचाया, लेकिन शुक्रवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक पुटुस कुमार (34) अपनी बहन रिशू कुमारी से मिलने आदित्यपुर आए थे। पहले वे अपने बड़े भाई के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए और रात 9 बजे बहन के घर पहुंचे। इसी दौरान बहन के ससुर दशरथ प्रसाद के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दशरथ प्रसाद ने पुटुस कुमार पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की बहन ने बताया कि उनका भाई बहन के कहने पर बिहार के नालंदा से आदित्यपुर आया था और आपसी विवाद में यह घटना हुई।

Related Post