Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

कपाली में पुलिस की बड़ी सफलता: कुख्यात अपराधी ‘छोटा साजिद’ लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

कपाली।सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजादनगर और कपाली क्षेत्र में सक्रिय अपराधी साजिद साततल्ला मैदान, डांगोडीह में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद बिनहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साततल्ला मैदान में छापेमारी की और आरोपी को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक और लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी साजिद अंसारी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चांडिल और आजादनगर थाने में उसके खिलाफ अब तक पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जो वर्ष 2014 से 2024 के बीच दर्ज हुई थीं।

एसपी ने कहा कि आरोपी को आयुध अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने इसे कपाली क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया।

छापेमारी दल में एसडीपीओ अरविंद बिनहा, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, हसनैन अंसारी, टाइगर मोबाइल के जवान बिपुल कुमार तिवारी, दस्तगीर आलम तथा तकनीकी शाखा के कर्मी अशोक यादव और संजय कुमार सरदार शामिल थे।

Related Post