धनबाद : जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अवैध हथियारों के साथ 9 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन्हें सरेआम पैदल मार्च कराते हुए जेल भेजा। यह दृश्य शहरवासियों के लिए न सिर्फ हैरान करने वाला था, बल्कि आश्वस्त करने वाला भी। SSP प्रभात कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने जिले में कानून का खौफ और आम लोगों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत किया।
इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क को निशाने पर लेते हुए महुदा, बैंक मोड़ और बरवाअड्डा थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। पुलिस को इन अपराधियों के पास से 5 अवैध हथियार, 27 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार किए गए दो अपराधी 2024 के चर्चित शहाबुद्दीन हत्याकांड में शामिल थे।
SSP प्रभात कुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से संगठित अपराध में संलिप्त था और सीधे तौर पर गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में काम कर रहा था। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
जब गिरफ्तार अपराधियों को हथकड़ी पहनाकर शहर की सड़कों पर पैदल मार्च कराते हुए जेल ले जाया गया, तो आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह पैदल जुलूस सिर्फ एक सुरक्षा प्रक्रिया नहीं बल्कि अपराधियों के लिए एक सार्वजनिक संदेश था कि कानून से बड़ा कोई नहीं।
SSP ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। यह अभियान कानून व्यवस्था को मजबूत करने और आम जनता को यह भरोसा दिलाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ अपराधियों में डर का माहौल है, बल्कि नागरिकों में पुलिस की भूमिका को लेकर विश्वास भी गहरा हुआ है।